







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में वाहनों पर डीजे साउंड लगाकर बजाने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान आज भी जारी रहा। नोखा सीओ भवानीसिंह इन्दा के नेतृत्व में नोखा पुलिस ने गश्त के दौरान गुरुवार को एक पिकअप वाहन जिस पर मोबाईल डीजे सिस्टम लगा हुआ था उसे चैकिंग नियमों का उल्लघंन करने पर वाहन पिकअप मय डीजे के सीज कर लिया गया। आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने वाहनों पर मोबाइल डीजे सिस्टम लगाकर डीजे बजाने व ध्वनि प्रदूषण करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
इससे पहले अभियान के तहत लूनकरणसर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान पिकअप पर डीजे सिस्टम लगा होना पाया जाने पर वाहन को रोक कर कागजात चैक किये तो कागजात नहीं मिले जिस पर पिकअप को धारा 207 एमवी एक्ट मे सीज किया गया व डीजे सिस्टम को पिकअप गाडी से डिस्मेंटल कर हटाया गया।
बीकानेर में अतिक्रमण हटने पर मिलेगी नए कॉलेज के लिए जमीन, न्यास ने शुरू कर दी कवायद
राजस्थान : मार्च में अबकी बार रहेगी मई-जून जैसी गर्मी, पारा जाएगा 40 पार…
गणगौर मेले के उपलक्ष्य में, 24 मार्च को आधे दिन का अवकाश घोषित



