Friday, January 17, 2025
Hometrendingएसीबी की कार्रवाई : शराब दुकान मालिक से मासिक बंधी लेते डीवाईएसपी...

एसीबी की कार्रवाई : शराब दुकान मालिक से मासिक बंधी लेते डीवाईएसपी गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

कोटा abhayindia.com भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) कोटा ने आज सुबह बूंदी जिले में कार्रवाई करते हुए पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश चंदोलिया को 24 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने घूस की ये रकम एक शराब दुकान मालिक से मासिक बंधी के रूप में ली थी। परिवादी ने बताया कि ओमप्रकाश द्वारा तीन महीने से मासिक बंधी के रूप में 30 हजार रुपए लिए जा रहे थे।

परिवादी ने इसकी सूचना एसीबी को दी। इसके बाद एडिशनल एसपी ठाकुर चंद्र सिंह के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन करवाया। इसमें ओम प्रकाश को घूस की पहली किश्त के रूप में 6 हजार रुपए दिए गए। सत्यापन में मामला सही पाए जाने पर गुरुवार को एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुएआरोपी ओमप्रकाश को 24हजार रुपए की घूस लेते सरकारी निवास से गिरफ्तार किया। छापे की कार्रवाई के दौरान पुलिस उप अधीक्षक के घर में बड़ी संख्या में ब्रांडेड शराब की बोतलें भी बरामद की गई है।

होटल में लेन-देन को लेकर दो युवकों पर कातिलाना हमला

बीकानेर : ये किसके इशारे में काटे जा रहे हैं पीपल के पेड़, पर्यावरणप्रेमी गुस्‍साए, कल….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular