Thursday, January 16, 2025
Hometrendingएसीबी ने महिला एवं बाल विकास विभाग की डिप्‍टी डायरेक्‍टर को घूस...

एसीबी ने महिला एवं बाल विकास विभाग की डिप्‍टी डायरेक्‍टर को घूस लेते पकड़ा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बूंदी जिले में सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग बूंदी में पदस्थापित डिप्टी डायरेक्टर मिथलेश जैन को 10 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी के डिप्टी एसपी तरुणकांत सोमानी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है। डीएसपी सोमानी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मिथलेश जैन के खिलाफ इसी विभाग में कार्यरत महिला सुपरवाइजर ने एसीबी में 17 मई को शिकायत दर्ज करवाई थी। उसने शिकायत में बताया कि उसके अधीन दो सेक्टरों के 56 आंगनबाड़ी केंद्रों से मासिक वसूली के तौर पर 12 हजार रुपए की घूस की मांग की गई। एसीबी ने उक्‍त शिकायत के सत्यापन के बाद  सोमवार को ट्रेप की कार्रवाई की। सुपरवाइजर पीड़िता घूस की 10 हजार रुपए रकम लेकर मिथिलेश के पास उनके ऑफिस पहुंचीजहां घूस की रकम लेते ही एसीबी ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

बीकानेर संसदीय सीट : मतगणना 23 मई को, तैयारियां पूर्ण, 14 टेबल पर ऐसे होगी गिनती…

इस विभाग में 15 हजार 440 प्रकरण लंबित, कलक्‍टर ने कहा- अब प्रतिदिन 200….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular