








जयपुर abhayindia.com राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को 237 आरएएस अफसरों के तबादले किए गए है। राज्यपाल की आज्ञा से संयुक्त शासन सचिव आशीष मोदी की ओर से जारी तबादला सूची के अनुसार राजीव जैन को राजस्थान आवासन मंडल सचिव पद की जगह अब जयपुर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त आयुक्त बनाया गया है।
इसी तरह मेघराज सिंह रतनू को पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक की जगह अब जोधपुर विकास प्राधिकरण जोधपुर का आयुक्त बनाया गया है।
बीकानेर में RAS लिस्ट का ये रहा असर
संदीप कुमार : खाजूवाला SDM
प्रदीप कुमार : कोलायत SDM
इंद्राज सिंह : लूनकरणसर SDM
प्रदीप सांगवा : अतिरिक्त निदेशक शिक्षा
प्रेमाराम परमार : अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन
केएल सोनगरा : उपनिदेशक स्थानीय निकाय विभाग
सम्पूर्ण सूची के लिए क्लिक करे





