








बीकानेर abhayindia.com सदर थाना क्षेत्र में डॉ. तनवीर मालावत के डॉक्टर पुत्र अनीस मालावत पर हमले की आशंका में पुलिस ने अज्ञात जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
मामले के अनुसार डॉ. तनवीर मालावत के पुत्र डॉ. अनीस ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वो कैंसर रोग विशेषज्ञ है तथा रविवार देर रात वो फोर्टिस अस्पताल से घर के लिए रवाना हुआ। रास्ते में दुर्गादास सर्किल के पास एक बाइक पर सवार दो जने तथा कार में सवार पांच जने दिखाई दिए, जो हथियारों से लैस थे। उन्होंने मेरा पीछा करना शुरू कर दिया। वे जिस तरह से योजनाबदध तरीके से पीछा कर रहे थे तो ऐसा लगा कि वो जानलेवा हमला करने की पिफराक में है।
इस दरम्यान वे पुलिस की गश्त कर रही गाडी के पास पहुंचकर मामले से अवगत कराया। इसके बावजूद आरोपी पुलिस की पकड में नहीं आए। बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई स्वरूप सिंह को सौंपी गई है।





