Monday, May 6, 2024
Hometrendingनिकाय चुनावों की सरगमियां तेज, 18 को निकलेगी लॉटरी, इसके साथ ही...

निकाय चुनावों की सरगमियां तेज, 18 को निकलेगी लॉटरी, इसके साथ ही…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com प्रदेश में नगरीय निकायों के चुनावों की सरगर्मियां अब तेज होने लगी है। इस बीच, स्वायत्त शासन विभाग आगामी 18 सितंबर को 6 नगर निगमों और 46 अन्य स्थानीय निकायों में आरक्षण के लिए लॉटरी निकालने जा रहा है। इसमें अजमेर को छोड़कर शेष 6 नगर निगमों के महापौर पद का आरक्षण करना भी शामिल है। स्वायत्त शासन विभाग ने संबंधित जिला कलक्टर को आरक्षण लॉटरी निकालने की जिम्मेदारी सौंपी है। लॉटरी की प्रक्रिया के साथ ही चुनाव को लेकर चेहरे चमकाने का दौर शुरू होने वाला है।

आपको बता दें कि राजस्‍थान के 193 निकायों में 4 चरणों में चुनाव होने हैं। चुनाव के प्रथम चरण में 52 निकायों में इसी वर्ष नवंबर-2019 में चुनाव प्रस्तावित हैं। इनमें से 46 पुराने निकाय हैं, जबकि नसीराबाद, थानागाजी, परतापुर-गढ़ी, रूपवास, महुवा और खाटूश्यामजी नवगठित सात नगरपालिकाएं शामिल हैं। इन निकायों में वार्डों का फिर से सीमांकन पूरा हो चुका है।

जानकारी के अनुसार, अभी चुनाव से पहले नगर निगमों में महापौर, नगरपरिषदों में सभापति, नगरपालिकाओं में अध्यक्ष और वार्ड पार्षदों के लिए वर्गवार आरक्षण और महिला आरक्षण तय होना है। इसके लिए संबंधित जिलों में लॉटरी 18 सितंबर को निकाली जाएगी। शेष 141 निकायों के चुनाव अगस्त और दिसंबर 2020 तथा जनवरी-2021 में करवाए जाएंगे, फिलहाल इनका पुर्नसीमांकन चल रहा है।

प्रथम चरण में इसी साल नवंबर में चुनाव होंगे

  1. जयपुर संभाग – नगर निगम जयपुर, नगरपरिषद अलवर, भिवाड़ी, झुंझनूं, सीकर और नगरपालिका थानागाजी, पिलानी, बिसाऊ, नीमकाथाना, खाटूश्यामजी और महुआ
  2. जोधपुर संभाग – नगर निगम जोधपुर, नगरपरिषद बाड़मेर, बालोतरा, सिरोही, पाली, जालौर, जैसलमेर और नगरपालिका फलौदी, माउंटआबू, शिवगंज, पिंडवाड़ा, सुमेरपुर और भीनमाल
  3. बीकानेर संभाग – नगर निगम बीकानेर, नगरपरिषद- चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और नगरपालिका राजगढ़ और सूरतगढ़
  4. अजमेर संभाग – नगरपरिषद ब्यावर, मकराना, टोंक और नगरपालिका पुष्कर, नसीराबाद व डीडवाना
  5. भरतपुर संभाग – नगर निगम भरतपुर और रूपवास नगरपालिका
  6. कोटा संभाग – नगर निगम-कोटा और नगरपालिका सांगोद, कैथून, मांगरोल और छबड़ा
  7. उदयपुर संभाग – नगर निगम उदयपुर, नगरपरिषद चित्तौडगढ़, बांसवाड़ा और नगरपालिका निम्बाहेड़ा, रावतभाटा, प्रतापपुर-गढ़ी, नाथद्वारा, आमेट और कानोड़
  8. Nadeem Sir
    Nadeem Sir

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular