Sunday, May 19, 2024
Hometrendingपीडब्‍ल्‍यूडी के इस अधिकारी का डबल बैड उगलता है नोट! जानिये क्‍या...

पीडब्‍ल्‍यूडी के इस अधिकारी का डबल बैड उगलता है नोट! जानिये क्‍या है मामला?

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com रिश्‍वत लेने के मामले में रगे हाथ दबोचे गए पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन जितेंद्र ढाका ने घर के डबल बैड की दराजों में रिश्वत की राशि छिपा रखी थी। एसीबी (ACB) की टीम ने एक्‍सईएन के घर से साढे चार लाख रुपए की नगदी के अलावा बैंक और लॉकर के दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

एसीबी के आईजी दिनेश एमएन के अनुसार रिश्वत के मामले में गिरफ्तार एक्सईएन जितेंद्र के सिरसी रोड स्थित घर की तलाशी शुक्रवार तड़ते तक चली। उसके घर के बैड की अलग-अलग रैक से मिले लिफाफों में किसी में 10 हजार तो किसी में 22 हजार तक की राशि मिली। इससे माना जा रहा है कि एक्सईएन ने रिश्वत में बंद लिफाफे में मिली राशि को ऐसे ही ले जाकर बैड की रैक में रख देता था। इस मामले में भी आरोपी से पूछताछ की जाएगी। आरोपी के बैंक अकाउंट और लॉकर को सीज करवा दिया गया है।

एसीबी ने ठेकेदार के बिल पास करने के मामले में पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन ढाका, कैशियर अब्दुल करीम के अलावा विधानसभा  से एईएन दिनेश पारीक को गिरफ्तार किया था। एसीबी ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया, जहां से उनको न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular