Monday, December 23, 2024
Hometrendingमरुनगरी में 117 खिलाड़ी लड़ाएंगे मोहरे, ईनामों की होगी बौछार...

मरुनगरी में 117 खिलाड़ी लड़ाएंगे मोहरे, ईनामों की होगी बौछार…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा व जिला शतरंज संघ के संयुक्त तत्वावधान मे दाऊजी रोड़ स्थित बीजेएस रामपुरिया महाविद्यालय परिसर मे जिला स्तरीय रोटरी मरूधरा ईनामी शतरंज प्रतियोगिता के लिए 117 खिलाि‍ड़यों ने पंजीयन करवा लिया है।

अंतरराष्ट्रीय शतरंज संघ के पदाधिकारी एडवोकेट एस. एल. हर्ष के संयोजन में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ 24 जून को प्रातः 9 बजे होगा। प्रतियोगिता का समापन 25 जून सायं 7 बजे होगा।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पुनित हर्ष व रामपुरिया महाविद्यालय के प्राचार्य पंकज जैन ने कहा कि प्रतियोगिता स्विस पद्धति से खेली जायेगी व कुल सात राउण्ड मे विजेता का निर्णय होगा।  प्रतियोगिता मे सीनियर, जूनियर, सब जूनियर व महिला वर्ग मे होगी।  रोटरी क्लब द्वारा सभी वर्गो के प्रथम तीन विजेताओं को नकद ईनामी राशि के साथ विजेता ट्राफी से पुरस्कृत किया जायेगा।

जिला शतरंज संघ के सचिव अनिल बोड़ा ने कहा कि प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिये शुभारंभ से पूर्व भी पंजीयन करवाया जा सकेगा। प्रतियोगता का संयोजन पूर्व अध्यक्ष आनन्द आचार्य व क्लब सचिव राजेश बावेजा करेंगे व मुख्य निर्णायक अंतरराष्ट्रीय आर्बिटर राम कुमार व डी.पी. छींपा होंगे।  निर्णायक व तकनीकी संचालन हर्षवर्द्धन हर्ष, वीरेन्द्र नारायण जोशी, किशन पुरोहित द्वारा किया जायेगा।

जलदाय विभाग में तबादला प्रकरण को लेकर कर्मचारी नेताओं ने दी आंदोलन की चेतावनी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular