Friday, January 10, 2025
Hometrendingक्रिकेट सट्टा करते एक सटोरिया गिरफ्तार, मिला लाखों का हिसाब-किताब

क्रिकेट सट्टा करते एक सटोरिया गिरफ्तार, मिला लाखों का हिसाब-किताब

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com। आईपीएल क्रिकेट मैचों पर चल रहे सट्टे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोटगेट थाना पुलिस ने एक सटोरिये को गिरफ्तार किया है। सटोरिये के पास सट्टे का लाखों का हिसाब किताब मिला है।

पुलिस के मुताबिक गंगाशहर रोड स्थित होटल लक्ष्‍मी प्‍लाजा में थानाप्रभारी धरम पूनिया के साथ पुलिस टीम ने दबिश देकर क्रिकेट सट्टा लगा रहे तेलीवाडा बीकानेर निवासी राकेश भटठड माहेश्‍वरी पुत्र गौरीशंकर  को पकडा है। आरोपी के कब्‍जे से मोबाइल, लेपटॉप आदि अन्‍य सामान भी बरामद किया गया है।

खाकी के निशाने पर अब आ रहे क्रिकेट सट्टेबाजी के ये ‘आलिशान अड्डे…’

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular