Wednesday, May 8, 2024
Hometrendingबीकानेर क्राइम : फिरोती के लिये अपहरण करने वाला गिरफ्तार, महाराष्‍ट्र व...

बीकानेर क्राइम : फिरोती के लिये अपहरण करने वाला गिरफ्तार, महाराष्‍ट्र व जोधपुर में काटी फरारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर की बज्जू थाना पुलिस ने फिरोती के लिए अपहरण करने के मामले में शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महाराष्ट्र व जोधपुर मे छिपकर फरारी काट रहा था।

आईजी ओमप्रकाश तथा एसपी तेजस्वनी गौतम व दीपक कुमार अतिरिक्त पुलिस ग्रामीण के निर्देशानुसार अरविन्द कुमार (RPS) वृताधिकारी कोलायत के निकट सुपरविजन में फिरोती के लिए अपहरण करने की वारदात को ट्रैस आउट कर मुल्जिमानों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में राकेश स्वामी थानाधिकारी पुलिस थाना बज्जू मय टीम का गठन किया गया।

मामले के अनुसार, सुभाष निवासी बज्जू ने परिवाद पेश किया कि 27.02.2023 को पूनमचन्द उर्फ पीसी निवासी लोहावट, महेश झंवर निवासी रणजीतपुरा, महिपाल निवासी लोहावट, सुनिल पंवार निवासी जाम्भा, विकास विश्नोई निवासी जांभा ने रात्रि मे मेरा अपहरण कर मारपीट की गई व फिरोती मांगी गई। जिस पर मुकदमा नम्बर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान राकेश स्वामी उनि थानाधिकारी बज्जु द्वारा शुरु हुआ। टीम ने फिरोती के लिए अपहरण करने की घटना को ट्रैस आउट कर 16.05.2023 को विक्रम उर्फ विकास उर्फ छुटिया पुत्र पेमाराम कडवासरा उम्र 20 साल निवासी जाम्भा की ढाणी शेराणियों की ढाणी पुलिस थाना जाम्भा जिला जोधपुर ग्रामीण को ओसिया जोधपुर से दस्तयाब किया जाकर बाद अनुसंधान गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया जिसका रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर अनुसंधान जारी है व अन्य मुल्जिमानों की तलाश जारी है। मुल्जिम विक्रम उर्फ विकास उर्फ छुटिया पुलिस थाना छत्तरगढ के एनडीपीएस एक्ट व आर्म्‍स एक्ट के प्रकरण में भी वांछित है।

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम

राकेश स्वामी उनि थानाधिकारी

श्रवणराम हैडकानि

भागीरथ कानि

रामकुमार कानि

मोडाराम कानि

महावीर कानि

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular