Monday, April 21, 2025
Hometrendingबीकानेर में अफीम की अवैध खेती का एक और मामला, 114 क्विंटल...

बीकानेर में अफीम की अवैध खेती का एक और मामला, 114 क्विंटल से ज्‍यादा अफीम सहित एक गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में अवैध अफीम की खेती का एक के बाद एक नया मामला सामने आ रहा है। इस बीच, देशनोक थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 114 क्विंटल 10 किलोग्राम अवैध अफीम के हरे पौधों सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी प्रकाश उर्फ ओमप्रकाश ने अपने खेत में 2 बीघा जमीन पर अवैध अफीम की खेती कर रखी थी।

आपको बता दें कि आईजी ओमप्रकाश, एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशानुसार सुनील कुमार एएसपी ग्रामीण व सीओ नोखा भवानी सिंह ईन्दा के निकटतम सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ करते हुए उपनिरीक्षक रूपाराम मय टीम ने मुखबिर की इत्‍तला पर रोही केसरदेसर जाटान में मुल्जिम प्रकाश उर्फ ओमप्रकाश पुत्र गणेशाराम जाट उम्र 36 साल निवासी केसरदेसर जाटान को खेत में सरसों की फसल के बीच करीब 2 बीघा जमीन पर अवैध रूप से उगाए हुए 114 क्विंटल 10 किग्रा. अवैध अफीम के पौधे जब्त कर मुल्जिम प्रकाश उर्फ ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया। मुल्जिम प्रकाश उर्फ ओमप्रकाश के विरूद्ध मुकदमा एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया जिसका अनुसंधान ईश्वरप्रसाद निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना नोखा द्वारा किया जा रहा हैं।

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम : रूपाराम उनि थानाधिकारी, नथाराम हैडकानिराकेश कानि, राजेन्द्र कानि, कैलाश कानि, तेजाराम कानि, संदीप कानि, हीरालाल कानि शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular