बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर इंजीनियरिंग कॉलेज (ईसीबी) के कार्मिकों को ज्वाइनिंग की मांग को लेकर भाजपा नेता महावीर रांका की अगुवाई में 35वें दिन रविवार को जिला कलक्ट्रेट के समक्ष आमरण अनशन जारी रहा। रामझरोखा कैलाश के महंत महामंडलेश्वर सरजूदास महाराज ने अनशन को समर्थन देते हुए कहा कि संत समाज सदैव सत्य के मार्ग पर रहेगा। किसी भी व्यक्ति का रोजगार छीना जाए तो यह अन्याय ही होगा।
भाजपा के राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका के नेतृत्व में अनशन स्थल से राजमाता सुशीला कुमारी की अंतिम यात्रा के दौरान पुष्पांजलि अर्पित की गई। पूर्व चैयरमेन रांका ने कहा कि धर्मपरायण राजमाता सुशीला कुमारी ने हमेशा शिक्षा व खेलों को बढ़ावा दिया। जरुरतमंद व मेधावी बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया। आमरण अनशन पर नरपतसिंह भाटी, महेन्द्र सिंह राठौड़, घनश्याम जाजड़ा, साहिल सोढा, गौरीशंकर देवड़ा डटे हुए हैं। पवन महनोत ने बताया कि अनशन स्थल पर विशाल चौपड़ा, मुरली पंवार, अजय मोदी, श्याम मारु, जयसिंह पडि़हार, महेन्द्र भाटी, गणेश पडि़हार, पवन सुराना, अशोक रामपुरिया, विकास रामपुरिया, डूंगर कॉलेज पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा, काननाथ गोदारा, अशोक रांका, बृजरतन भाटी, तेजाराम राव, मधुसूदन शर्मा, प्रणव भोजक, जय उपाध्याय, कैलाश पारीक, नरेश मक्कड़, लोकेश छाबड़ा, आदि उपस्थित रहे।