








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में घरों, दुकानों में चोरी की वारदातें आम बात हो गई। इस बीच, सवारी बसों में भी चोरी की वारदातें बढने लगी है। ताजा मामला सिटी कोतवाली पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इसके साथ ही बस में चोरी की यह तीसरा मामला सामने आ चुका है।
पुलिस के अनुसार, सुनारों की गुवाड़ निवासी संतोष सोनी पत्नी शिवप्रकाश ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी बेटी निशा के साथ जोधपुर से वापस आ रही थी। मेरे पास एक ट्रोली बैग था जिसमें सोने के आभूषण थे। नागौर के पास बस में सवार तीन अनजान लोग मेरे पास आकर बैठ गए। इसके बाद घर आकर मैंने देखा तो सोने के आभूषण नहीं मिले। उक्त अनजान लोगों ने मेरे ट्रोली बैग से एक जड़ाऊ सेट, एक पेंडल सेट चोरी कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हैडकांस्टेबल योगेन्द्र कुमार को सौंपी गई है।
आपको बता दें कि करीब एक पखवाडे के दरम्यान बस में चोरी की यह तीसरी वारदात सामने आई है। इससे पहले भी अज्ञात चोरों ने इसी अंदाज में वारदातों को अंजाम दिया था।
बीकानेर में अतिक्रमण हटने पर मिलेगी नए कॉलेज के लिए जमीन, न्यास ने शुरू कर दी कवायद
राजस्थान : मार्च में अबकी बार रहेगी मई-जून जैसी गर्मी, पारा जाएगा 40 पार…
गणगौर मेले के उपलक्ष्य में, 24 मार्च को आधे दिन का अवकाश घोषित





