बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के प्रसिद्ध मंदिर इक्कीसिया गणेशजी के मंदिर में इस बार भी होली के अवसर पर भव्य फाग उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम भगवान श्रीगणेश की वंदना के साथ भगवान श्रीकृष्ण का पंचामृत एवं पुष्प अभिषेक किया गया। इसके बाद भजनों की प्रस्तुति दी गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए और फाग उत्सव का लुत्फ उठाया और मस्ती के साथ झूमे नाचे।
इस अवसर पर गणेशजी के पुजारी नरसिंहा मुन्ना ने सभी का स्वागत किया। नगेंद्र किराडू, शिव कुमार किराडू, श्याम सुंदर, राजेश किराडू, सुरेश कुमार व्यास, नारायण किराडू, अशोक सोनी, आनंद किराडू ने भजनों की सुर सरिता प्रवाहित की। ऑर्गन पर छैलू, नगाड़े पर रवि ने संगत की। कन्हैया लाल किराडू और मुन्ना पुजारी ने सबका आभार व्यक्त किया।
बीकानेर में अतिक्रमण हटने पर मिलेगी नए कॉलेज के लिए जमीन, न्यास ने शुरू कर दी कवायद
राजस्थान : मार्च में अबकी बार रहेगी मई-जून जैसी गर्मी, पारा जाएगा 40 पार…
गणगौर मेले के उपलक्ष्य में, 24 मार्च को आधे दिन का अवकाश घोषित