Saturday, March 1, 2025
Hometrendingखाटू श्याम मेले के अवसर पर चलेगी 3 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाएं, विस्‍तार...

खाटू श्याम मेले के अवसर पर चलेगी 3 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाएं, विस्‍तार भी किया

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com रेलवे की ओर से खाटू श्याम मेले के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर, जयपुर-सीकर-जयपुर व रेवाड़ी-रींगस- रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

खाटू श्याम मेले के लिए ये रेलसवाएं संचालित की जा रही है : 1. जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा (09 ट्रिप) गाडी संख्या 09633, जयपुर-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.02.23 से 05.03.23 तक (09 ट्रिप) जयपुर से प्रतिदिन 09.35 बजे रवाना होकर 14.25 बजे रेवाड़ी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09634, रेवाड़ी-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.02.23 से 05.03.23 तक (09 ट्रिप) रेवाड़ी से प्रतिदिन 15.00 बजे रवाना होकर 19.20 बजे जयपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में ढेहर का बालाजी, नींदर बेनाड, चोमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, अमरपुर जोरासी, नारनौल, अटेली व कुण्ड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

2. जयपुर-सीकर-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा (06 ट्रिप)

गाडी संख्या 09609, जयपुर-सीकर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.02.23 से 04.03.23 तक (06 ट्रिप) जयपुर से प्रतिदिन 11.00 बजे रवाना होकर 13.55 बजे सीकर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09610, सीकर-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.02.23 से 04.03.23 तक (06 ट्रिप) सीकर से प्रतिदिन 15.50 बजे रवाना होकर 18.40 बजे जयपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में ढेहर का बालाजी, नींदर बेनाड, चोमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, पलसाना, रानोली शिशु व गोरियां स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

3. रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा

गाडी संख्या 09735, रेवाड़ी-रींगस प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.02.23 से 04.03.23 तक (08 ट्रिप) रेवाड़ी से प्रतिदिन 22.50 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि 01.50 बजे रींगस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09736, रींगस-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.02.23 से 05.03.23 तक (08 ट्रिप) रींगस से प्रतिदिन मध्यरात्रि 02.10 बजे रवाना होकर 05.15 बजे रेवाड़ी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में खोरी, कुण्ड, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीमकाथाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

रेलवे की ओर से खाटू श्याम मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर-सादुलपुर- जयपुर का सिरसा तक एवं जयपुर-लोहारू-जयपुर का बठिण्डा तक विस्तार किया जा रहा है।

खाटू श्याम मेले के लिए निम्न रेलसवाएं की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है :-

1. जयपुर-सादुलपुर-जयपुर का सिरसा तक विस्तार

गाडी संख्या 09705, जयपुर-सादुलपुर-सिरसा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.02.23, 26.02.23, 28.02.23, 02.03.23, 03.03.23, 04.03.23 एवं 05.03.23 को (07 ट्रिप) जयपुर से 13.05 बजे रवाना होकर सादुलपुर 18.40 बजे आगमन व 19.10 बजे प्रस्थान कर 23.30 बजे सिरसा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09706, सिरसा-सादुलपुर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.02.23, 27.02.23, 01.03.23, 03.03.23, 04.03.23, 05.03.23 व 06.03.23 को (07 ट्रिप) सिरसा से 02.00 बजे रवाना होकर सादुलपुर 05.15 बजे आगमन व 06.10 बजे प्रस्थान कर 11.50 बजे जयपुर पहुॅचेगी।

*नोटः- सादुलपुर-सिरसा-सादुलपुर के मध्य शयनयान श्रेणी के डिब्बे अनारक्षित रहेगे।

2. जयपुर-लोहारू-जयपुर का बठिण्डा तक विस्तार

गाडी संख्या 09603, जयपुर-लोहारू-बठिण्डा प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.02.23 से 05.03.23 तक (09 ट्रिप) जयपुर से 09.50 बजे रवाना होकर लोहारू 15.40 बजे आगमन व 15.45 बजे प्रस्थान कर 23.55 बजे बठिण्डा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09604, बठिण्डा-लोहारू-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.02.23 से 06.03.23 तक (09 ट्रिप) बठिण्डा से 03.05 बजे रवाना होकर लोहारू 10.00 बजे आगमन व 11.25 बजे प्रस्थान कर 18.05 बजे जयपुर पहुॅचेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular