Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingजेईई मेन में सिंथेसिस के राज्यवर्द्धन ने फिजिक्स में शत-प्रतिशत पर्सेन्टाइल प्राप्त...

जेईई मेन में सिंथेसिस के राज्यवर्द्धन ने फिजिक्स में शत-प्रतिशत पर्सेन्टाइल प्राप्त किए

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सिंथेसिस के निदेशक मनोज बजाज के अनुसार जेईई मेन के प्रथम चरण के घोषित परिणाम में संस्थान के राज्यवर्द्धन सिंह यादव़ ने कक्षा 12 वीं के साथ जेईई मेन परीक्षा में फिजिक्स विषय में शत-प्रतिशत पर्सेन्टाइल प्राप्त किए हैं।

बजाज ने बताया कि यादव के पिता राहुल यादव एग्रीकल्चर का कार्य व माता प्रियंका सरकारी अध्यापिका है। छात्र ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय संस्थान की फिजिक्स टीम, अपने कठोर परिश्रम और संस्थान की टैस्ट सीरीज को दिया। आपको विदित रहे कि राज्यवर्धन ने कुल 98.914 पर्सेन्टाइल स्कोर प्राप्त किया है।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular