Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingबीकानेर पूर्व के वार्ड 32 में झंवर के नेतृत्व में ‘हाथ से...

बीकानेर पूर्व के वार्ड 32 में झंवर के नेतृत्व में ‘हाथ से हाथ जोड़ों’ पदयात्रा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शुरू हुई ‘हाथ से हाथ जोड़ों’ अभियान के तहत पूर्व संसदीय सचिव व प्रत्याशी बीकानेर (पूर्व) विधानसभा कन्हैया लाल झंवर के नेतृत्व में बुधवार को बीकानेर पूर्व के वार्ड नं. 32 के क्षेत्र पटेल नगर पार्क से शुरू होकर बागड़ी अस्पताल से धर्मचंद सांगवा के घर से कैलाश ट्रेडिंग से भैंरुजी का मंदिर होते हुए शिव शक्ति हनुमान मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। यात्रा के दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा जगहजगह माला पहनाकर यात्रा का अभिवादन किया।

पदयात्रा के इस कार्यक्रम की श्रृंखला में लक्ष्मण कड़वासरा (अध्यक्ष, भूदान आयोग) आनन्द सिंह सोढ़ा (ब्‍लॉक अध्यक्ष), सुमित कोचर ( ब्‍लॉक अध्यक्ष), उमा सुथार, अंजना खत्री, ज्योति चौधरी (पूर्व अध्यक्ष, डूंगर कॉलेज), सुनीता तर्ड (पूर्व जिला प्रमुख), मनोज विश्नोई (पार्षद), शांतिलाल मोदी (पार्षद), युनिस खान, अब्दुल सत्तार, शशिकला राठौड़ (मनोनीत पार्षद), राज भटनागर, कन्हैयालाल बोथरा, रिद्धकरण सेठिया, इंजी. मदन मेघवाल, इंजी. गणेशाराम, रामेश्वरलाल (पूर्व सरपंच, उदयरामसर), शिवलाल गोदारा, अशोक तर्ड, सरदार हरदयाल सिंह, संतोष प्रजापत, हरीश गोदारा, दुलीचंद गहलोत, राहुल जादुसंगत, रमेश गहलोत, हजारी देवड़ा, नंदराम गोदारा, सलीम भाटी, आनन्द गोदाराम, हेमन्त सिंधी, सरदार अमरीत सिंह, अमजद अली, हजारी मण्डा, हजारी ज्याणी, आनन्द गहलोत, नजाकत अली, ललित गहलोत, लालचंद गहलोत सहित सर्व समाज के गणमान्य लोग व वार्डवासी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular