Wednesday, April 24, 2024
Hometrendingडेल्फिक खेल 9 से, आयोजन करने वाला राजस्थान पहला राज्य

डेल्फिक खेल 9 से, आयोजन करने वाला राजस्थान पहला राज्य

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग एवं वाणिज्य वीनू गुप्ता गुरूवार को जवाहर कला केन्द्र में राजस्थान डेल्फिक खेलों का उद्घाटन करेंगी। उद्घाटन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रमुख शासन सचिव पर्यटन, कला एवं संस्कृति गायत्री राठौड़, इंडियन डेल्फिक काउंसिल के अध्यक्ष एन. एन. पांडे एवं अन्तरराष्ट्रीय डेल्फिक काउंसिल के महासचिव रमेश प्रसन्ना शामिल होंगे। यह जानकारी डेल्फिक काउंसिल राजस्थान की अध्यक्ष और प्रमुख शासन सचिव सहकारिता श्रेया गुहा ने दी।

गुहा ने बताया कि डेल्फिक खेल 9 से 12 फरवरी तक जवाहर कला केंद्र में आयोजित होंगे। यह खेल शास्त्रीय संगीत, भारतीय फिल्म संगीत, लोकप्रिय संगीत (भारतीय फिल्म संगीत के अलावा) शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, समकालीन नृत्य, फोटोग्राफी (2 श्रेणियाँ) समेत कुल छह वर्गों में आयोजित होंगे एवं प्रत्येक वर्ग के लिए नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि राजस्थान पहला राज्य है जो क्षेत्रीय स्तर पर डेल्फिक खेलों का आयोजन कर रहा है। डेल्फिक खेलों का आयोजन दो चरणों में हो रहा है। पहला चरण ऑनलाइन था, जिसमें प्रतिभागियों द्वारा 8 जनवरी, 2023 तक आवेदन किया गया। इनमें से चयनित प्रतिभागी जवाहर कला केन्द्र में आयोजित होने वाले द्वितीय चरण में सम्मिलित हो रहे हैं।

9 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम

गुहा ने बताया कि डेल्फिक खेल के पहले दिन प्रसिद्व कलाकार सुमित सेन द्वारा लाइव डेमो, क्राफ्ट डेमोस्टेशन का उद्घाटन, फोटो एक्जीबिशन का उद्घाटन, फोटो प्रतियोगिता एवं सायं 6 बजे से नृत्य धारा कार्यक्रम में ओडिसा की नृत्यांगना पदम रंजना गौहर द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

10 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम…

उन्होंने बताया कि दूसरे दिन ध्रुवपद परम्परा एवं नए आयाम विषय पर प्रसिद्व ध्रुवपद ​गायिका डाॅ. मधु भट्ट तेलंग द्वारा व्याख्यान एवं प्रस्तुति, हेरीटेज साड़ी तनेरिया पर प्रसिद्व डिजाइनर प्रियंका माथुर द्वारा व्याख्यान, इंडियन क्लासिकल म्यूजिक, पाॅपुलर म्यूजिक और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

11 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम…

गुहा ने बताया कि तीसरे दिन मीडिया एवं कम्यूनिकेशन फॅार हेरिटेज कंर्जेवेशन विषय पर सेन्टर फाॅर मीडिया स्टडीज, जेएनयू के डाॅ. राकेश बटबयाल एवं बीबीसी के पूर्व संवाददाता प्रोफेसर नारायण बारेठ व्याख्यान देंगे, इंडियन क्लासिकल डांस एवं काॅन्टेम्परी डांस, लोक नृत्य प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

12 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम…

उन्होंने बताया कि चौथे दिन फ्रेबिक ऑफ फोक ट्रेडिशन विषय पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं फैशन डिजाइनर श्रीमती रूमा देवी द्वारा व्याख्यान, जावड़ा ब्रदर्स द्वारा कथक की प्रस्तुति एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रतियोगियों को पुरस्कृत एवं समापन कार्यक्रम होगा।

श्रेया गुहा ने बताया कि इन खेलों के दौरान कला प्रेमियों को कलाकारों से रूबरू होने का भी अवसर मिलेगा। इन खेलों में राजस्थान के मूल निवासी ही सम्मिलित हो रहे है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को देश एवं विदेश में भी कला प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान किया जाएगा। डेल्फिक खेलों की विस्तृत जानकारी www.delphicrajasthan.org पर देखी जा सकती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular