Sunday, January 5, 2025
Hometrendingबीकानेर मूल के प्रो. हर्ष ने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में दिया व्याख्यान

बीकानेर मूल के प्रो. हर्ष ने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में दिया व्याख्यान

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर मूल के प्रोफेसर ओम कुमार हर्ष ने एनके मोदी यूनिवर्सिटी नवाई जयपुर में विज्ञान, इंजीनियरिंग और तकनीकी नवाचारों पर आयोजित हुए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता अपना व्याख्यान दिया। इस अवसर पर प्रो. हर्ष ने सॉफ्टवेयर कोड, घटकों और उसके ज्ञान का पुनः उपयोग और संबंधित प्रौद्योगिकी पर अपने निष्कर्ष प्रस्तुत किए। इसके अलावा सॉफ्टवेयर परियोजनाओं के उचित प्रबंधन और उनकी अनुकूलन प्रक्रियाओं का भी सुझाव दिया। इस व्याख्यान का महत्वपूर्ण परिणाम का एक दावा यह था कि सॉफ्टवेयर कोडिंग की तुलना में प्रबंधन कहीं अधिक महत्वपूर्ण है।

आपको बता दें कि इस सम्मेलन में 30 से अधिक भारतीय विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। प्रो. हर्ष के पास भौतिकी इंजीनियरिंग और कंम्प्यूटर विज्ञान में चार शोध डिग्री है। प्रो. हर्ष न्यू इंग्लैंड विश्वविद्यालय (ऑस्‍ट्रेलिया) के विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार विजेता है। इसके अलावा कई अंतरराष्ट्रीय निकायों के सदस्य भी हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular