








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के नापासर पुलिस थाना क्षेत्र में पिता व पुत्र को जान से मारने की धमकी देने तथा फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति नामजद सहित चार अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, गांव खारडा पीएस नापासर निवासी सांवतमल ब्राहमण पुत्र हेतराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गांव गुंसाईसर छोटा निवासी विराट पुत्र मनीराम व चार अन्य जनों ने मेरे और मेरे पुत्र को जान से मारने की धमकी देकर फिरौती की मांग की। फिरौती नहीं देने व पूर्व में उनके खिलाफ नयाशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाने की बात को लेकर मेरे साथ मारपीट भी की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341, 384, 506, 143 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच थानाप्रभारी महेश कुमार को सौंपी गई है।





