Friday, April 26, 2024
Hometrendingखेत में मिला 50 फीट से भी गहरा रहस्‍यमयी खड्डा, भू-गर्भ विभाग...

खेत में मिला 50 फीट से भी गहरा रहस्‍यमयी खड्डा, भू-गर्भ विभाग की टीम कर रही जांच

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com नाल पुलिस थाना क्षेत्र के कावनी गाव के पास एक खेत में अचानक जमीन धंसने से एकबारगी हड़कम्प सा मच गया। करीब तीन फीट चौड़ाई में सुरंगनुमा करीब रहस्‍यमयी ढंग से 50 फीट गहरा खड़ा हो जाने से खेत मालिक व ग्रामीण हैरान हो गए। इसकी सूचना मिलने पर नाल थाने से सब इंसपेक्टर हंसराज, एएसआई जगदीश प्रसाद व हवलदार श्रवण कुमार बिश्नोई मय जाब्ते के मौके पर पहुचे और भू-गर्भ विभाग को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने उस इलाके की घेराबंदी कर जाब्‍ता तैनात कर दिया। इस बीच, भू गर्भ विभाग की टीम भी पहुंच गई।

टीम ने बताया कि हो सकता है कि इस स्‍थान पर कोई पुराना कुआं रहा हो और अब उसकी मिटटी धंस जाने से खड्डा पड़ गया हो। वहींं, नजदीक के एक खेत मे ओर इसी तरह धीरे-धीरे मिटटी धंस रही थी उसका भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान कावनी सरपंच बागाराम, पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी ने भी मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। खेत मालिक शौकत खान ने बताया कि खेत मे चने की फसल बोई हुई है। सवेरे देखा तो करीब 50 फुट घर खड्डा बना हुआ था और किसी तरह की मिट्टी बाहर नहीं फैली हुई थी पूरी मिट्टी खड्डे के अंदर ही चली गई थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular