Monday, April 21, 2025
Hometrendingआधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सज्जित आईसीयू ऑन व्हील्स एंबुलेंस सेवा शुरू

आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सज्जित आईसीयू ऑन व्हील्स एंबुलेंस सेवा शुरू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
ICU on Wheels ambulance service started
ICU on Wheels ambulance service started In Bikaner

बीकानेर Abhayindia.com जय माँ करणी एंबुलेंस सर्विस की ओर से अति आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त नवीन एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ गुरुवार शाम ट्रोमा सेंटर के सीएमओ डॉ. एल. के. कपिल के कर कमलों द्वारा किया गया। एंबुलेंस सर्विस प्रदाता ओम सिद्ध ने बताया की इस नवीन एंबुलेंस मे वाई फाई कनेक्शन, जीपीएस सिस्टम, पेशेंट ट्रैकिंग ऑन लाइन सिस्टम, एलईडी कैमरा, मुवेबल आईसीयू बेड, वेंटिलेटर, सेक्शन मशीन, इंफ्यूजन पंप, डेफिब्रिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, बाई पेप, एबीजी मशीन सहित अन्य जीवन रक्षक उपकरण व दवाओं के साथ ट्रेंड नर्सिंग कार्मिक की सुविधा 27*7 घंटे हर समय उपलब्ध रहेगी।

एंबुलेंस सर्विस सुविधा से जुड़े विकास कुमार एवं विजय सिंह ने बताया की 7014971421, 9558794856, 7878009015, 9468786466 मोबाइल नम्बर पर किसी भी समय आपात काल एंबुलेंस सेवा के लिए तुरंत संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर सतीश ने डॉ. एलके कपिल का शॉल ओढ़ा कर श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान रविंद्र गोदारा, रवि आचार्य, गंगाराम, कैलाश ओझा, देवी सिंह, अनिल चौधरी, मोती लाल जाट, बलबीर चौधरी, सुरेश चौधरी, भुवनेश शर्मा, गौरी शंकर सोनी, जय प्रकाश सिंह, दीपक चौधरी, सुरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश, देव मेघवाल, विक्रमसिंह जाट, हमीद पठान उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular