Monday, February 24, 2025
Hometrendingबीकानेर पुलिस की सफलता : चोरी की बड़ी वारदात का पर्दाफाश, आरोपी...

बीकानेर पुलिस की सफलता : चोरी की बड़ी वारदात का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में चोरी की बढती वारदातों को देखते हुए पुलिस अमला अब चौकस हो रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने कोलायत थाना क्षेत्र के झझू में स्थित एक मकान में हुई चोरी की बड़ी वारदात का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया वहीं विधि से संघर्षत एक किशोर को निरुद्ध किया गया है। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, प्रार्थी माहल चन्द ने थाना उपस्थित होकर दर्ज करवाया की झझु में स्थित उसके मकान से गत 19 दिसम्‍बर को अज्ञात चोर नगदी व सोनेचांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए आई ओमप्रकाश व एसपी योगेश यादव के निर्देश पर एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार तथा सीओ कोलायत अरविन्द विश्नोई के निकट सुपरविजन मे थानाधिकारी बलवन्त कुमार (उनि) ने टीम का गठन किया। टीम ने मामले की जांच करते हुए आरोपी रामदयाल पुत्र ईमीलाल जाति बिश्नोई निवासी बनीया हाल जीवणनाथ की बगीची नत्थूसर गेट के बाहर बीकानेर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, विधि से सघर्षत एक किशोर निवासी करमीसर बीकानेर को निरुद्ध किया गया एवं आरोपी व विधि से सघर्षत किशोर से नगदी बरामद की गई तथा गिरफ्तार आरोपी व विधि से सघर्षत किशोर से प्रकरण में पूछताछ व अनुसंधान जारी है। पूछताछ में इसी प्रकार की अन्य वारदातों का खुलासा होने की आशंका है।

कार्रवाई करने वाली टीम-1

बलवन्त कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना कोलायत
विरेन्द्र सिंह सउनि पुलिस थाना कोलायत
लखपत सिंह हैडकानि 11 पुलिस थाना कोलायत
रामस्वरुप कानि 802 पुलिस थाना कोलायत
बस्तीराम कानि 978 पुलिस थाना कोलायत
रामसिंह कानि 1808 पुलिस थाना कोलायत

कार्रवाई करने वाली टीम-2

धर्मेन्द्र सिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना गजनेर
शारदा उनि प्रोबे. पुलिस थाना गजनेर
राजेश हैडकानि पुलिस थाना गजनेर
पवन कुमार कानि 988 पुलिस थाना गजनेर
सीताराम कानि 1701 पुलिस थाना गजनेर
पंकज कानि पुलिस थाना गजनेर
रामचन्द्र कानि पुलिस थाना गजनेर 

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular