बीकानेर Abhayindia.com नए साल की 1 जनवरी 2023 को गंगाशहर में पाबू चौक स्थित चेतक इंस्टीट्यूट परिवार की ओर से असहाय व दिव्यांग बच्चों के लिए (सहायता के रूप में) सामग्री वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इंस्टीट्यूट के प्रबंंधन ने अपील की है कि इच्छुक लोग ऐसे कपड़े, जूते, स्वेटर, शॉल जिनका उपयोग आप नहीं करते हैं और वह बिल्कुल एकदम सही कंडीशन में है तो को आप 1 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में दे सकते हैं जिससे हम आपकी सामग्री को उन व्यक्तियों तक पहुंच जाएंगे जिनको बहुत आवश्यकता है उन सब चीजों की। आप उन बच्चों के लिए नमकीन जैसे भुजिया, बिस्किट्स, फल-फ्रूट इत्यादि भी आप अपनी इच्छा अनुसार दे सकते हैं। यह कार्यक्रम पिछले 6 वर्ष से सभी के सहयोग से चल रहा है।