








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में सड़क हादसे जैसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे। इसी बीच, जिले में बुधवार को हुए भीषण हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। यह हादसा लूनकरणसर के चक 264 के पास हुआ। तीनों युवक बाइक पर सवार थे। इनकी बाइक ट्रैक्टर की चपेट में आ गई थी।
पुलिस के अनुसार, हादसे में मृतक की पहचान राजू (30), मदन लाल (44) और श्योपत (40) के रूप में हुई है। यह लोग लूणकरणसर में ईंट–भट्टा मजदूरों के रूप में काम करते थे।बुधवार को तीनों की अमावस्या की छुट्टी थी। इसलिए ये तीनों खरीददारी करने बाजार की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
पुलिस ने बताया किशवों को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया गया है और परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है और उनके लूणकरणसर पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।इधर, घटना के बाद फरार हुए ट्रेक्टर चालक को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही हैं।





