





बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में रानी बाजार क्षेत्र में एक होटल के आगे खड़ी मिनी ट्यूरिस्ट बस में आग लग गई। हादसे के वक्त बस खाली थी। आग से हालांकि बस पूरी तरह जल गई। उसमें रखा यात्रियों का सामान भी जल गया। आज सुबह करीब साढे चार बजे हुई इस घटना की सूचना मिलने पर मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित फायर स्टेशन से दमकल मौके पर पहुंच गई और आग को काबू कर लिया।
फायरकर्मियों ने बताया कि बस के अंदर सिलेंडर भी रखा था जो फट गया। बस के मालिक राजकोट (गुजरात) के नरेन्द्र भाई पुत्र केशु भाई है। बस में सवार यात्री गुजरात से पंजाब के अमृतसर भ्रमण के लिए गए थे। वहां से वापस गुजरात लौटते समय यात्री यहां रानीबाजार स्थित एक होटल में रूके। रात करीब साढ़े दस बजे बस को यहां खड़ा करके ट्यरिस्ट अपने कमरों में चले गए। ड्राइवर भी होटल में सो रहा था। इस बीच, सुबह चार बजे ड्राइवर को किसी ने उठाया कि बस से धुआं निकल रहा है। ड्राइवर नरेंद्र ने देखा तो अंदर आग लगी हुई। इसी बस में ट्यूरिस्ट की सुविधा के लिए गैस सिलेंडर रखे हुए थे। इन सिलेंडर में भी आग लग गई। मुरलीधर फायर स्टेशन के कर्मचारी प्रदीप ने बताया कि आग बुझाने गए दल में दमकल चालक विमल बिनावरा, फायरमैन दिनेश सिंह, जगदीश चौधरी, रवि खत्री शामिल थे।





