Tuesday, January 7, 2025
Hometrendingजवाहर सभागार में उत्‍साह व उमंग से युवाओं और महिलाओं ने किया...

जवाहर सभागार में उत्‍साह व उमंग से युवाओं और महिलाओं ने किया रक्‍तदान

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com श्रीसाधुमार्गी जैन श्रावक संघ के तत्‍वावधान में समता युवा संघ गंगाशहरभीनासर की ओर से आचार्यश्री नानेश की 23वीं पुण्‍यतिथि व वर्तमान आचार्य भगवानश्री रामलाल म.सा. के आचार्य पदरोहण दिवस पर जवाहर सभागार में रक्‍तदान का कार्यक्रम रखा गया। इसमें युवा साथियों व महिलाओं ने उत्‍साह व उमंग से भाग लिया। करीब 191 भाईबहिनों ने रक्‍तदान देकर भागीदारी निभाई।

रक्‍तदान शिविर का उदघाटन शिखर चंद अरविंद कुमार लूनावत परिवार की ओर से अरविंद कुमार की माताजी ने किया। इस अवसर पर संघ अध्‍यक्ष कौशल दुग्‍गड़ ने कहा कि व्‍यसन मुक्ति का अभियान जनजन तक पहुंचाया जाएगा क्‍योंकि वर्तमान में युवा पीढी नशे की लग की कारण अपना जीवन खराब कर रही है।

अध्‍यक्ष दुग्‍गड, महामंत्री विमल सेठिया, पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष चंपालाल डागा, पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जयचंद लाल डागा, पूर्व स्‍थानीय संघ अध्‍यक्ष शिखर चंद सुराना, कन्‍हैयालाल बोथरा, मेघराज बोथरा, प्रकाश पुगलिया, राजकिरण पुगलिया, लूनकरण सुराणा, पानमल सुराणा, चंचल कुमार बोथरा, महेन्‍द्र सोनावत, दिलीप कुमार कातेला, हरीश सोनावत, कमल डागा, युवा संघ अध्‍यक्ष महेन्‍द्र सुराणा, अमित बोथरा, मयंक सुराणा, नवरतन सुराणा, श्रीकांत सुराणा, विशाल बांठिया, महादेव भंसाली, आयुष सुराणा, मुकेश सोनावत के साथ संघ व युवा संघ के अनेक कार्यकर्त्‍ता जिसमें सुमति लाल बांठिया, चंद्रप्रकाश मिनी, सुशील सुराणा, पारस भूरा, जतन पुगलिया, राजेश सुखाणी, अशोक डागा, टेकजी बरडिया, महिला समिति की ओर से चंद्रकला भूरा, कंचन पुगलिया, कंचन छलाणी, मंजू मिनी, नीलम बोथरा, कुसुम सेठिया, तारा सुराणा सहित गणमान्‍य जन मौजूद रहे।

राजस्‍थान में सियासी घटनाक्रम के बीच राजनीतिक नियुक्तियां शुरू, बीस सूत्री कार्यक्रम को लेकर समितियां गठित, इन मंत्रियों को…

राजस्‍थान : लीडरशिप फेस और टिकट के लिए भाजपा करवा रही सर्वे, नेताओं में बढ़ी हलचल…

विधायक दिव्‍या मदेरणा का तंज- मुट्‌ठी भर बाजरे के लिए दिल्ली की बादशाहत खो दी…

राजस्‍थान में 17 को कांग्रेस का होगा जश्‍न, भाजपा मनाएगी ब्‍लैक डे….

राजस्‍थान : 25 दिग्‍गज नेता भाजपा में शामिल होने की कतार में, मेघवाल ने बताया- कैसे होगी एंट्री…

सोलर के क्षेत्र में राजस्‍थान बनने जा रहा है सिरमौर, बीकानेर के पूगल में…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular