Saturday, December 28, 2024
Hometrendingबीकानेर पुलिस की सफलता, तीन शातिर नकबजन दबोचे

बीकानेर पुलिस की सफलता, तीन शातिर नकबजन दबोचे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में चोरी की बढती वारदातों के बीच नयाशहर थाना पुलिस ने त्‍वरित कार्रवाई करते हुए तीन नकबजनों को दबोच लिया है।

पुलिस के अनुसार मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी निवासी शफी मोहम्‍मद ने रिपोर्ट दर्ज कराई की इण्डेन गैस गोदाम व एजेन्सी कावनी गांव में है। एजेन्सी की गैस सलेण्डरों की सप्लाई करने वाली गाडियों में शाम को बचे हुए भरे हुए पांच सिलेण्‍डर प्रार्थी के घर के पास बाड़े में रखे थे, जोरात्रि में कोई अज्ञात लोग चुरा ले गए।

पुलिस अधीक्षक योगेश यादव व एएसपी अमित कुमार के निर्देशानुसार सीओ सिटी दीपचंद के निकट सुपरविजन में नयाशहर थानाप्रभारी वेदपाल शिवराण नेतृत्व में अनुसंधानकर्ता एएसआई सुरेश कुमार यादव सहित टीम का गठन किया गया। उक्‍त टीम ने सीसीटीवी फुटेज व अन्‍य साक्ष्‍य जुटाते हुए नकबजन संदीप भाट, पुखराज भाट, सवाई राम भाट को दबोच लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular