बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के युवा पत्रकार एवं आपणी हथाई हिंदी न्यूज़ वेबसाइट के सह संस्थापक गिरीश श्रीमाली की माताजी मंजू देवी श्रीमाली पत्नी पंडित जतन लाल श्रीमाली का आज सुबह 5:30 बजे देहावसान हो गया है।
गिरीश श्रीमाली के माताजी मंजू देवी श्रीमाली ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को दिलेरी से मात दिया था लेकिन, आज सुबह 5:30 बजे 60 वर्ष की आयु में अकस्मात ब्रह्मलीन हो गए। ब्रह्मलीन मंजू देवी श्रीमाली अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। उनकी अंतिम यात्रा आज दोपहर 2 बजे भट्टडों के चौक से रवाना होगी।