






बीकानेर Abhayindia.com सेना भर्ती में 10वीं की फर्जी मार्कशीट इस्तेमाल करने का एक मामला सामने आया है। फर्जी मार्कशीट बनवाने वाला उदयपुरवाटी निवासी मनोज डाई ने लिखित में अपना अपराध स्वीकार किया है। अब उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, मनोज डोई ने बताया कि उसने यह फर्जी मार्कशीट गोलयाणा के एक ई मित्र से ढाई सौ रुपए देकर निकलवाई थी। मनोज ने मामले का खुलासा होने के बाद लिखित में अपनी गलती स्वीकार किया। आपको बता दें कि 15 सितम्बर को भर्ती में कुल 2545 अभ्यर्थी शामिल हुए, इनमें से 192 सफल घोषित हुए।



