बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर स्थित रौनक रॉयल एनफील्ड शो रूम में आज आए भारतीय क्रिकेटर रवि विश्नोई का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर रौनक ड्रीम डवलपर्स के निदेशक जुगल राठी, शो रूम प्रबंधक पंकज पारीक, राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल के निदेशक रामरतन धारणिया ने रवि विश्नोई साफा पहना कर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।
शो रूम के सेल्स मैनेजर राजेंद्र पंवार ने कम्पनी के इतिहास की जानकारी दी और उपलब्ध सभी मॉडल की फिचर्स के बारे में जानकारी दी। रवि विश्नोई ने शो रूम स्थित सभी सदस्यों को खेलों के प्रति जागरूक होने का संकल्प लेने को कहा वहीं माल्यार्पण कार्यक्रम में विकास पारीक, कपिल पारीक, राधेश्याम सांखला, मोनू देव पाणेचा मौजूद रहे।