Thursday, April 10, 2025
Hometrendingबीकानेर में 17 अगस्‍त को विभिन्‍न क्षेत्रों में 3 घंटे बिजली आपूति...

बीकानेर में 17 अगस्‍त को विभिन्‍न क्षेत्रों में 3 घंटे बिजली आपूति रहेगी बाधित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में बिजली उपकरणों के आवश्‍यक रखरखाव के लिए 17 अगस्‍त को बीकानेर के विभिन्‍न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुबह 6 बजे से 9 बजे तक बाधित रहेगी।

बीकेईएसएल के अनुसार, इस दौरान रिजर्व पुलिस लाइन, रानीसर बास, विवेक नगर, बिजली थाना, एमएस कॉलेज, पजाबगिरान मोहल्‍ला, चांदनी होटल, पुलिस लाइन रोड, गिन्‍नाणी एरिया, बागवानों का मोहल्‍ला, रामपुरिया आइस फैक्‍ट्री, चौखूंटी, नगर निगम स्‍टोर, कमला कॉलोनी, नूरानी मस्जिद, सासी मोहल्‍ला, विनोबा बस्‍ती, हुसैन मस्जिद, बडी जस्‍सोलाई, रामदेव मंदिर, प्रकाशनाथ मेडी, कुचीलपुरा, फडबाजार, मैन रोड, रोशनीघर चौराहा, हैड पोस्‍ट कार्यालय, एफसीआई गोदाम, इंद्रा कॉलोनी, भुटटों का कुआं, फत्‍तीपुरा, उरमूल सर्किल, सार्दुल स्‍पोर्टस स्‍कूल, सुभाषपुरा, अमरसिंहपुरा, चुना भटटा, शिव मंदिर के पीछे, नैनों का मस्जिद, माता का मंदिर, भुटटों का चौक, लाल क्‍वार्टर, पत्रिका के पीछे, एमएस हॉस्‍टल के पीछे, कसाइयों का मोहल्‍ला, विजया बैंक क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular