Tuesday, January 7, 2025
Hometrendingयुवा पीढ़ी को ऐतिहासिक बलिदानों की इबारत पढ़ाता है आजादी का अमृत...

युवा पीढ़ी को ऐतिहासिक बलिदानों की इबारत पढ़ाता है आजादी का अमृत महोत्सव : विनोद कुमार सिंह

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com भारतवर्ष के आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर हमेशा की तरह स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ एमजीएसयू परिसर में मनाया गया आजादी के अमृत महोत्सव के महत्व पर बोलते हुए कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह ने कहा कि हमारा इतिहास बलिदानों की इमारतों से भरा पड़ा है जरूरत है युवा पीढ़ी को उससे रूबरू करवाने की यदि आज हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं तो यह उन वीर सपूतों की शहादत का परिणाम है जिन्होंने अपने निजी स्वार्थों से ऊपर उठकर सिर्फ देश हित के लिए अपनी जान तक गंवाने में विचार न किया। इससे पूर्व गार्ड ऑफ ऑनर के साथ कुलपति ने झंडारोहण क्या और राष्ट्रगान पश्चात मंच से बोलते हुए विश्व विद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों को संबोधित किया।

एमजीएसयू के मीडिया सेल के समन्वयक डॉ मेघना शर्मा ने बताया कि समारोह की सबसे खास बात रही चित्रकला विद्यार्थियों को अनूठा इतिहास बनाने की कड़ी में रिकॉर्ड 17 घंटे 48 मिनट में 75 पोट्रेट बनाने के लिए प्रोत्साहन दिया जाना। बीते पंद्रह ही दिन के अंतराल में विश्वविद्यालय परिसर में संविधान पार्क, ऑक्सीजन पार्क, इनडोर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, ऑडिटोरियम, सोलर पार्किंग इत्यादि के लोकार्पण व शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री व राज्यपाल के आगमन में चित्रकला विभाग के विद्यार्थियों की प्रमुख भूमिका को देखते हुए आजा़दी के अमृत महोत्सव आधारित 28 से 30 जुलाई के मध्य आयोजित त्रि दिवसीय आर्ट कैंप में सहभागिता को सराहते हुए मंच से प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ साथ विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों व कार्मिकों को भी परिसर में संचालित अपनी अपनी निष्ठापूर्ण सेवाओं के लिए प्रशंसा पत्र दिए गए। समारोह का संचालन डॉ. अभिषेक वशिष्ठ द्वारा किया गया।

समारोह में परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजाराम चोयल, कुलसचिव यशपाल आहूजा, आजादी के अमृत महोत्सव के नोडल अधिकारी व उपकुलसचिव डॉ. बिठ्ठल बिस्सा डॉ. सीमा शर्मा, डॉ. संतोष शेखावत, डॉ. धर्मेश हरवानी, डॉ. ज्योति लखानी, डॉ. लीला कौर, डॉ. प्रभुदान चारण, डॉ गौतम मेघवंशी, डॉ. अनिल कुमार दुलार, डॉ. यशवंत गहलोत, उमेश शर्मा के साथ समस्त कार्मिक व विद्यार्थी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular