Friday, May 3, 2024
Hometrendingएनआरसीसी ने मनाई आजादी का अमृत महोत्सव तहत 75वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ

एनआरसीसी ने मनाई आजादी का अमृत महोत्सव तहत 75वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com भाकृअनुप-राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसन्धान केन्द्र (एनआरसीसी) द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर स्‍वाधीनता दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। सुबह झण्‍डारोहण कार्यक्रम में राष्ट्र गान के बाद एनआरसीसी का संपूर्ण परिसर ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठा।

केन्द्र निदेशक डॉ. आर्तबन्‍धु साहू ने 75 वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ पर झण्डारोहण करते हुए सर्वप्रथम इस पावन दिवस की सभी को बधाई संप्रेषित की तथा कहा कि देश की आजादी में हमारे महापुरुषों, वीर जवानों, ऋषियों, माताओं-बहनों, आमजन के त्यागमयी योगदान के कारण ही आज हम आजाद भारत की 75 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं, इसलिए इसे ध्यान में रखते हुए हमें देश हित को सदैव सर्वोपरि रखना होगा। इस प्रकार की भावना हमारे राष्ट्र को उत्तरोत्तर विकास के पथ की ओर अग्रसर करेंगी।

इस अवसर पर जिला पर्यावरण समिति,बीकानेर की ओर से केन्द्र को प्राप्‍त ‘‍हरित बिकाणा पुरस्कार 2022’ केन्द्र निदेशक डॉ. साहू को सौंपा गया। साथ ही उन्होंने केन्द्र के समाचार-पत्र व अनुसन्धान उपलब्धियों संबंधी पुस्तिका का भी विमोचन किया।

आजादी के अमृत महोत्‍सव की वर्षगांठ पर केन्द्र द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. नीरज के. पवन, संभागीय आयुक्त, बीकानेर ने एनआरसीसी द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के लिए डॉ. साहू को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी को राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व का बखूबी निवर्हन करना चाहिए ताकि अनुसन्धान व प्रौद्योगिकी आदि महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हमारा देश तीव्र गति से आगे बढ़ सके।

केन्द्र निदेशक एवं कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. आर्तबन्‍धु साहू ने संस्थागत विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि किसी भी संस्थान की प्रगति में सभी का समन्वित योगदान अत्यंत महत्व रखता है। उन्होंने केन्द्र अधिकारियों द्वारा किए गए नवाचारी प्रयासों को सदन के समक्ष रखते हुए इसकी सराहना की तथा सभी को मिल-जुलकर एनआरसीसी को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के विशिष्टि अतिथि एन. राम, महाप्रबंधक, भारत संचार निगम लिमिटेड, बीकानेर ने देश विकास के साथ एनआरसीसी द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

इस अवसर पर संभागीय आयुक्त के कर कमलों से केन्द्र में लगे बीएसएनएल टॉवर, महाराजा गंगासिंह उष्ट्र सेना कोर तथा उष्ट्र आहार/चारा पोस्टरों, केन्द्र-गीत का भी विमोचन (लॉन्च) किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागी बालक-बालिकाओं को पारितोषिक वितरित किए गए साथ ही केन्द्र-गीत के रचियता श्याम ‘निर्मोही एवं गायक/कम्पोजर सुजीत कुमार को सम्मानित किया गया। प्रधान वैज्ञानिक डॉ. आर. के. सावल ने आभार जताया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular