Thursday, December 5, 2024
Hometrendingतिरंगा हमारी शान है, इस पर पूरा जीवन बलिदान है : सरजूदास...

तिरंगा हमारी शान है, इस पर पूरा जीवन बलिदान है : सरजूदास महाराज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com तिरंगा हमारी शान है, इस पर पूरा जीवन बलिदान है। यह विचार महामंडलेश्वर सरजूदास महाराज ने रामझरोखा स्थित कैलाश धाम में आजादी के अमृत महोत्सव 75 वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।

इस अवसर पर उपस्थित संतों ने सत्संग कर भारत को आजादी दिलाने में जो शहीद हुए उनका स्मरण किया गया। कार्यक्रम में योगी महंत रामनाथ, योगी महंत सूरजनाथ, योगी महंत दीपकनाथ, ओमनाथ, शंकरपुरी महाराज, आशु महाराज व अन्‍य ने भी अमृत महोत्‍सव की महत्‍ता पर प्रकाश डाला।

Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular