बीकानेर Abhayindia.com तीज के पावन पर्व को देखते हुए श्री खंडेलवाल मिस्ठान भंडार द्वारा शुद्ध देसी घी से निर्मित स्पेशल पनीर घेवर व मलाई घेवर के अलावा गेहूं के सातु, बेसन के सातु और चावल के स्पेशल सातु भी बीकानेर वासियों के लिए स्पेशल तैयार किए गए हैं।
संस्थान के निदेशक योगेश रावत ने बताया की तीज के लिए स्पेशल देसी घी में निर्मित विभिन्न प्रकार की बीकानेरी मिठाई भी शहरवासियों के लिए उपलब्ध करवाई गई है। रावत ने बताया कि हर बार की तरह खंडेलवाल मिष्ठान भंडार पर उच्च क्वालिटी की मिठाइयां एवं नमकीन हर समय उपलब्ध रहती है।