बीकानेर Abhayindia.com सीबीएसई की ओर से घोषित किए गए 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में स्वामी आरएन सीनियर सैकण्डरी स्कूल करणी नगर के विद्यार्थियों ने अपने अनुभवी अध्यापकों के मार्गदर्शन में एवं मेहनत के आधार पर एक बार फिर बीकानेर में सर्वश्रेष्ठ परिणाम देकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। विद्यालय के कक्षा 12वीं के 6 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत अथवा अधिक एवं 16 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत अथवा अधिक अंक प्राप्त कर शिक्षा के क्षेत्र में बीकानेर में अपना परचम फहराया है।
विद्यालय की विद्यार्थी कृतिका चौहान ने विज्ञान वर्ग में सर्वाधिक 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कृतिका ने केमिस्ट्री, फिजिकल एज्यूकेशन में 100 में से 95 अंक, अंग्रेजी, हिन्दी एवं गणित में 100 में से 91 अंक प्राप्त किए हैं। मनीष सुथार ने वाणिज्य वर्ग में सर्वाधिक 92.2 अंक प्राप्त किए है। मनीष ने अकाउंटेंसी में से 100 में से 97, इकोनोमिक्स एवं बिजनेस स्टडी में 100 मे से 92 व इंग्लिश में 100 में से 91 अंक प्राप्त किए हैं। वाणिज्य वर्ग में विद्यालय के छात्र धीरज सिंह शेखावत ने 91 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान, टिशा सिंह राव 90 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान वर्ग में वंदना गहलोत नें 91 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान एवं प्रिंस गहलोत नें 90 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
विद्यालय के कक्षा 10वीं के 10 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत अथवा अधिक एवं 30 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत अथवा अधिक, 44 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत अथवा अधिक अंक, 57 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत अथवा अधिक अंक प्राप्त कर शिक्षा के क्षेत्र में बीकानेर में अपना परचम फहराया है। विद्यालय की विद्यार्थी भव्या शर्मा ने सर्वाधिक 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, छवि सोलंकी 96.20 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय एवं चारू कंवर नें 96 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। भव्या शर्मा ने इंग्लिश में शत प्रतिशत अंक हासिल किए। योगिता खत्री ने 95.60, गोपाल राठी 95.40, भूमिका कंवर 95.20, जान्हवी दुबे 95.20, योगेश मीणा 95.20, स्वास्तिका कंवर एवं रूद्र सुंघा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा श्रेष्ठ परिणाम अर्जित करने पर विद्यालय में प्रसन्नता का माहौल है।
विद्यालय की प्रधानाचार्य बिंदु बिश्नोई ने विद्यार्थियों को मिठाई खिलाई एवं माला पहनाकर स्वागत किया एवं बताया कि प्रथम स्थान पर रहे विद्यार्थियों को विद्यालय के नियमानुसार 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। प्रथम 10 स्थानो पर रहे विद्यार्थियों को भी क्रमानुसार स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। विद्यालय में अध्ययन कर रहे तथा कक्षा 11वीं में प्रवेश लेने वाले उन समस्त विद्यार्थियों को भी नियमानुसार स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी जिनके कक्षा 10 मे 80 प्रतिशत से अधिक अंक है। स्वामी आरएन के डायरेक्टर पार्थ मिश्रा ने विद्यार्थियों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय के कर्मठ अनुभवी एवं निष्ठावान अध्यापक. अध्यापिकाओं का सदैव यही प्रयत्न रहता है कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो। सीनियर विंग कोआर्डिनेटर हरी वर्मा एवं भरत लाल नें विद्यार्थियो को भविष्य में इसी प्रदर्शन को निरन्तर बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। आरएसवी ग्रुप के सीएमडी सुभाष स्वामी ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।