








बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। सदर थानान्तर्गत भुट्टों के कब्रिस्तान के पास हुए हमले में पार्षद व उसका पुत्र घायल हो गया। पुलिस ने पार्षद पुत्र सतार अली की रिपोर्ट पर हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक पार्षद शहाबुद्दीन के पुत्र सतार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि भुट्टों की कब्रिस्तान में गलत तरीके से नापाक व अशुद्ध करने से मना करने पर सराजुदीन, श्यामदीन, साजिद, बबलू और बाबू खान ने लाठी व सरियों से उन पर हमला बोल दिया। इसमें पार्षद शहाबुदीन के चोटें आई। उसके पुत्र सतार के हाथ में फैक्चर हो गया। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक राम सिंह को सौंपी गई है।





