Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingविधायक सुमित गोदारा के औचक निरीक्षण में खुली पीबीएम के ह्रदय रोग...

विधायक सुमित गोदारा के औचक निरीक्षण में खुली पीबीएम के ह्रदय रोग विभाग के ओपीडी की पोल, सीएमओ तक पहुंचा मामला, अब अधीक्षक ने दिए सख्‍त निर्देश…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पीबीएम अस्‍पताल के ह्रदय रोग विभाग (हल्‍दीराम मूलचंद कार्डियक सेंटर) के आउटडोर (ओपीडी) में चिकित्‍सकों के नदारद रहने के मामले की आज पोल खुल गई। असल में, लूनकरणसर से भाजपा विधायक सुमित गोदारा ने आज ह्रदय रोग विभाग के आउटडोर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एकबारगी हड़कंप सा मच गया।

विधायक गोदारा के निरीक्षण में मौके पर केवल रेजीडेंट डॉक्‍टर मिला, लेकिन सीनियर चिकित्‍सक नदारद थे। जबकि, आउटडोर में चिकित्‍सकों को दिखाने के लिए मरीजों व उनके परिजनों की लंबी कतार लगी हुई थी। इस पर विधायक गोदारा ने तत्‍काल अस्‍पताल अधीक्षक डॉ. पी.के. बैरवाल को इसकी सूचना दी। इसके बाद बाद उन्‍होंने सीएमओ इसकी जानकारी दी। बताते हैं कि सीएमओ से मिले निर्देशों के बाद एडीएम सिटी ओमप्रकाश भी अस्‍पताल पहुंच गए। इसके बाद अधीक्षक डॉ. बैरवाल की ओर से हाथोंहाथ ह्रदय रोग विभाग के अध्‍यक्ष डॉ. पिंटू नाहटा के नाम निर्देश पत्र जारी किया। इसमें कहा गया है कि विधायक सुमित गोदारा के औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ओपीडी में सिर्फ रेजीडेंट चिकित्‍सक के दवारा ही मरीजों को देखा जा रहा है। विधायक की ओर से यह शिकायत की गई कि ह्रदय रोग विभागाध्‍यक्ष की ओर से ओपीडी में मरीजों को देखा नहीं जाता है। पत्र में यह भी निर्देश दिए गए है कि जारी डयूटी रोस्‍टर के अनुसार (मंगलवार) को स्‍वयं ओपीडी में मरीजों को देखें तथा अपने अधीन कार्यरत सभी वरिष्‍ठ चिकित्‍सकों को भी पाबंद करें।

आपको बता दें कि विधायक सुमित गोदारा ने पीबीएम अस्‍पताल में व्‍याप्‍त अव्‍यवस्‍थाओं को लेकर कई बार राजस्‍थान विधानसभा में सवाल उठा चुके है। हाल में उन्‍होंने अस्‍पताल में ओपीडी में चिकित्‍सकों के नदारद रहने का मामला भी उठाया था।

संपादकीय : “अभय इंडिया” की स्‍थापना का बेमिसाल एक दशक, निष्‍पक्ष पत्रकारिता के बूते किया 11वें वर्ष में प्रवेश…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular