








बीकानेर Abhayindia.com आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने देश भर में 75 हजार स्थानों पर “स्वस्थ भारत-श्रेष्ठ भारत” के नारे के साथ योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया है।
बीकानेर में कार्यक्रम के जिला संयोजक भाजपा देहात उपाध्यक्ष शिव प्रजापत ने बताया कि “स्वस्थ भारत-श्रेष्ठ भारत” के नारे के भाजपा बीकानेर देहात ने भी पूरे जिले में योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया है।
प्रजापत ने जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के निर्देशानुसार कार्यक्रम के लिए मण्डल स्तर पर 1 संयोजक और 1 सह संयोजक नियुक्त किए हैं। ये मण्डल संयोजक और सह- संयोजक अपने मण्डल में आयोजित होने वाले योगाभ्यास कार्यक्रमों का प्रबंधन करेंगे। कार्यक्रम के जिला सह- संयोजक देहात जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल और जुगल सिंह पड़िहार है।





