जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मंगलवार को गर्मी से हल्की राहत मिली है। अधिकांश जिलों के पारे में करीब चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। इस बीच, मौसम विभाग ने 4 मई को भी 9 जिलों में तेज हवा और धूल भरी आंधी का अलर्ट दिया है। इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, 4 मई को भरतपुर, धौलपुर, बारां, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनू और सीकर जिलों में अचानक तेज हवा और मेघगर्जन की संभावना है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है। 5 मई को मौसम शुष्क रहेगा और 6 मई को बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में हीट वेव चलेगी। इसी प्रकार 7 मई को भरतपुर, धौलपुर, करौली, बूंदी, बारां, कोटा,सवाई माधोपुर, टोंक, सीकर, झुंझनूं, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलें में हीट वेव चलने की संभावना है।