Sunday, April 20, 2025
Hometrendingहोली की रंगत : मोहता चौक में शुरू हुआ भांग सम्मेलन, देखें...

होली की रंगत : मोहता चौक में शुरू हुआ भांग सम्मेलन, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com होलाष्टक का आगाज गुरुवार से हो गया। इसके साथ ही शहर में होली की रंगत चढऩे लगी है। मोहता चौक में होली के मौके पर प्रेम होली प्रेम भाग सम्मेलन शुरू हुआ।

मोहता चौक में शुरू हुआ भांग सम्मेलन, 17 मार्च तक चलेगा, बता रहे बबला महाराज…
Preview YouTube video मोहता चौक में शुरू हुआ भांग सम्मेलन, 17 मार्च तक चलेगा

Preview YouTube video बीकानेर के मोहता चौक में 11.56 बजे शुरू हुआ विजया सम्मेलन

इसमें बड़ी संख्या में भांग प्रेमियों ने विजिया पीने का लुत्फ उठाया। इससे पूर्व विधिविधान से पूजा-अर्चना कर भाग का छणाव शुरू किया गया। ओमप्रकाश जोशी(बबला महाराज) के सान्निध्य में शुरू हुआ भाग सम्मेलन 17 मार्च तक चलेगा।

इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कन्हैयालाल कल्ला, समाजसेवी जुगलकिशोर ओझा(पुजारी बाबा) ने कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद रहे। वहीं मदन मास्टर (जैरी), कैदारनाथ, ममिया महाराज, अजय देराश्री सहित बड़ी संख्या में भाग प्रेमियों ने 11:56 बजे भाग का छणाव शुरू किया। बबला महाराज ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी यह आयोजन सात दिन चलेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular