Friday, May 3, 2024
Hometrendingआम चेहरों के सामने हार बैठे ये दिग्‍गज नेता, कोई मजदूर परिवार...

आम चेहरों के सामने हार बैठे ये दिग्‍गज नेता, कोई मजदूर परिवार से तो कोई सामाजिक कार्यकर्ता से हारा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चुनाव डेस्‍क पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सुनामी में कई दिग्‍गज नेता हार बैठे हैं। खास बात यह है कि ये दिग्‍गज आप के साधारण प्रत्‍याशियों से हारे हैं। हारने वाले दिग्‍गज नेताओं में कैप्‍टन अमरिंदर सिंह, नवजोत सिद्धू, चरणजीत सिंह चन्‍नी, सुखबीर बादल, प्रकाश सिंह बादल और बिक्रमजीत सिंह मजीठिया जैसे नेता शामिल है।

अमृतसर ईस्ट से कांग्रेस प्रत्‍याशी नवजोत सिद्धू और अकाली दल प्रत्‍याशी बिक्रमजीत मजीठिया को हराने वालीं आम आदमी पार्टी की प्रत्‍याशी जीवन ज्‍योत कौर एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उन्‍हें पंजाब की पैडवूमनके नाम से जाना जाता है। जीवन जोत कौर ग्रामीण महिलाओं को मुफ्त में सैनिटरी पैड देती है और वे एक ऐसे संगठन से भी जुड़ी हैं, जो महिलाओं के कल्‍याण के लिए काम करता है। उन्हें आप की तरफ से पंजाब का स्पोक्सपर्सन भी नियुक्त किया था। इसके अलावा वह आप की महिला विंग की प्रधान भी हैं और उन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से एलएलबी कर रखी है।

चमकौर साहिब से चरणजीत चन्‍नी को हराने वाले डा. चरणजीत सिंह मोरिंडा में लंबे समय से आइ स्पेशलिस्ट हैं। मुख्यमंत्री चन्नी के लिए चमकौर साहिब सुरक्षित सीट मानी जा रही थी। यहां उन्हें आप के डा. चरणजीत सिंह ने करीब 9000 वोटों से शिकस्त दी है। डा. चरणजीत सिंह इलाके के लोगों से जुड़े हुए हैं। इनकी पत्नी हरजीत कौर भी चंडीगढ़ में सेक्टर-16 में गाइनी स्पेशलिस्ट हैं। डा. चरणजीत ने चमकौर साहिब में दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरे थे। पिछले चुनाव में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से हार गए थे।

भदौड़ में मुख्‍यमंत्री चन्नी को हराने वाले आप के लाभ सिंह उगोके साधारण मजदूर परिवार से संबंधित हैं। लाभ सिंह, मोबाइल शाप की दुकान में नौकरी करते हैं। उनकी माता एक सरकारी स्कूल में सफाई कर्मचारी हैं और उनके पिता खेतों में मजदूरी करते हैं। लाभ सिंह ने खुद बताया था कि वे मात्र 2 कमरे के एक घर में रहते हैं और वो इस बार अपना पहला चुनाव लड़ रहे हैं। उनका कहना है कि गांवों में प्रचार करने के लिए मोटरसाइकिल या सार्वजनिक बस से भदौर गांव में घूमते हैं।

पटियाला अर्बन सीट से पूर्व मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह को हराने वाले अजीत पाल सिंह कोहली 2011 में शिरोमणि अकाली दल की तरफ से पार्षद का चुनाव लड़ने के बाद मेयर बने थे। अजीतपाल सिंह कोहली का परिवार टकसाली अकाली दल के तौर पर शहर में जाना जाता है। उनके दादा सरदारा सिंह कोहली ने कैबिनेट मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा के समाने विधानसभा का चुनाव लड़ा है जबकि उनके पिता सुरजीत सिंह कोहली ने भी अकाली दल से विधानसभा का चुनाव लड़कर जीता है और वे पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं।

जलालाबाद सीट से सुखबीर बादल को हराने वाले आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जगदीप कंबोज स्‍नातक पास हैं। उनकी उम्र 37 वर्ष है और उनका कृषि और व्यवसाय है। उनकी कुल घोषित संपत्ति 3.2 करोड़ रुपये है जिसमें 36.7 लाख रुपये चल संपत्ति और 2.9 करोड़ रुपये अचल संपत्ति के रूप में शामिल है। उनकी कुल घोषित आय 7 लाख रुपये है जिसमें से 3.2 लाख रुपये खुद की आय है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular