बीकानेरabhayindia.com हल्की बारिश के साथ ही शहर में विद्युत तंत्र लडख़ड़ा जाता है।
साथ ही पानी एकत्रित होने से लोहे के विद्युत पोल करंट मारते है, इनकी चपेट में आने गोवंश की मौतें होती है। बीते दिनों शहर में आई बारिश के कारण कई गोवंश करंट की चपेट में आए थे, इसके चलते गो भक्तों में रोष बढ़ता जा रहा है।
बजरंग ने उठाई सुधार की मांग…
गोवंश की करंट से हुई मोत पर रोष जताते हुए बजरंग दल ने बिजली कंपनी के सीओओ को एक ज्ञापन दिया है। इसके जरिए अवगत कराया गया है कि यह घंटनाएं कंपनी की लापरवाही से हुई है।
बजरंग दल के संयोजक दुर्गा सिंह ने आरोप लगया है कि मंगलवार रात को आई बारिश के कारण अलग-अलग जगहों पर 8 गोवंश की करंट की चपेट में आने से मौत हुई है। गोवंश की अकाल मौत के लिए कंपनी उत्तरदायी है।
पूर्व में भी इस तरह की घटनाओं के बाद गो भक्तों ने विरोध किया है। ऐसे में कंपनी को चाहिए कि पूरे शहर में इन व्यवस्थाओं में सुधार करना चाहिए। इस मामले की गंभीरता को कम्पनी के जिम्मेदार अधिकारी समझें।
यह रखी मांगें…
बजरंग दल के प्रतिनिधियों ने ज्ञापन के जरिए मांग उठाई है कि शहर में जहां-जहां पुराने लोहे के विद्युत पोल है उनको बदला जाए, जर्जर खम्भों (विद्युत पोल) को हटाकर नए पाले लगाए, कम्पनी के क्षेत्राधिकार के तहत आने वाले सभी ट्रांसफार्मर की फैसिंग की जाए, शहर के सभी विद्युत पोल, ट्रांसफार्मर व सप्लाई लाईन वाले तारों का निरीक्षण कर जहां भी फॉल्ट की संभावना हो, उसमें सुधार किए जाए।
यह सभी कार्य कम्पनी के कर्मचारी व अधिकारी नियमित रूप से करें जिससे बारिश में करंट की संभावना नहीं रहे, जिनके गोवंश की मौत हुई उन्हें कम्पनी निश्चित सीमा के तहत हर्जाना दें।