








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में आरएसी तीसरी बटालियन के कमांडेंट पद पर आज आईपीएस देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले उन्हें बटालियन के क्वार्टर गार्ड पर तैनात गार्ड की ओर से सलामी दी गई। इसके बाद विश्नोई ने प्रशासनिक निरीक्षण किया। कार्यों का निरीक्षण कर कार्यो के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा–निर्देश दिए।

बाद में विश्नोई ने बटालियन के अधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात की तथा महानिदेशक पुलिस एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, आर्म्ड बटालियन से शिष्टाचार वार्तालाप कर दिशा निर्देश प्राप्त किए, इसके उपरांत बीकानेर में संभागीय आयुक्त व पुलिस महानिरीक्षक एवं उच्चाधिकारियों से मुलाकात की।





