Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingकोलकाता : अब एक ही छत के नीचे मिलेंगे बीकानेरी परम्परागत आइटम,...

कोलकाता : अब एक ही छत के नीचे मिलेंगे बीकानेरी परम्परागत आइटम, शिवतल्ला स्ट्रीट में शुरू हुई प्रथम स्टोर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

कोलकाता abhayindia.com बीकानेर के परम्परागत भूजिया ,पापड सहित अन्य आइटम अब एक ही छत के नीचे कोलकता के बड़ा बाजार क्षेत्र के शिवतल्ला स्ट्रीट में भी मिलेंगे।

बीते चार साल से अपनी पहचान स्थापित कर चुके प्रतिष्ठान विनीता स्टोर की एक शाखा ‘प्रथम स्टोर’ का उद्घाटन गुरुवार को शिवतल्ला में किया गया। इस प्रतिष्ठान के नारायण व्यास ने बताया कि कलाकार स्ट्रीट में स्थित विनीता स्टोर की ही नई शाखा प्रथम स्टोर धाकापट्टी शिवतल्ला स्ट्रीट में खोली गई है, जहां पर प्रवासियों को बीकानेरी भुजिया, पापड़, मिर्च मसाला, सूखा साग,आयुर्वेदिक औषधि,सुपारी सौंफ के अलावा बिना पोलिश की दाल, ऑर्गेनिक उच्च गुणवत्ता का सामान एक ही छत के नीचे मिलेंगे। ताकि प्रवासी बीकानेर के लोगों को अपने शहर का जायका यहां भी मिल सके।

इस मौके पर दम्माणी स्टोर के राजकुमार दम्माणी, समाज सेवी सपन बर्मन, सम्पत सोनी, आनंदस्वरूप सोनी, नरेश सुगंध, वार्ड 23 के पार्षद विजय ओझा, महावीर बजाज, दिलीप पुरोहित, पवन पुरोहित, शिवकुमार व्यास, दीपक हर्ष, मोहनलाल मोहता, नारायण दास मोहता, नृसिंह हर्ष, इशु भादानी, गुज्जु चांडक, ब्रजरतन पुगलिया, शिव शारदा सहित गणमान्य लोग शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular