Wednesday, April 23, 2025
Hometrendingमंत्री मेघवाल ने कहा- जमीन से जुड़े नेता थे उरमूल डेयरी के...

मंत्री मेघवाल ने कहा- जमीन से जुड़े नेता थे उरमूल डेयरी के पूर्व अध्‍यक्ष हरजीराम जाखड़…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com उरमूल डेयरी बीकानेर के पूर्व अध्‍यक्ष हरजीराम जाखड़ के निधन पर आपदा राहत प्रबंधन मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने शोक जताया है। चक 3 आरजेडी संसारदेसर पहुंचकर मेघवाल ने कहा कि हरजीराम जाखड़ जमीन से जुड़े नेता थे। वे हर किसी के सुखदुख में साथ देते थे। जाखड़ ने उरमूल डेयरी में कई नवाचार किए। मंत्री मेघवाल ने जाखड़ के पुत्र और वर्तमान में उरमूल डेयरी के चैयरमैन नोपाराम जाखड़ को ढांढस बंधाया।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी ने कहा कि हरजीराम जाखड़ के निधन से अपूरणीय क्षति हुई है। वे बहुत ही मिलनसार थे। शोक सभा में पतराम गोदारा ब्लाक अध्यक्ष लूणकरनसर, कौशल दुग्गड़ (समाजसेवी व भामाशाह), भागीरथ ज्याणी (चैयरमैन, दी सैंट्रल कॉ ओपरेटिव बैंक, बीकानेर), मदन गोदारा (पंचायत समिति सदस्य, खाजूवाला), मदन पूनियां (पूर्व सरपंच, आनन्दगढ), धर्मचन्द चौधरी (पूर्व अध्यक्ष, डूंगर कॉलेज, बीकानेर), रामेश्वर लाल जाखड़ (पंचायत समिति सदस्य, बीकानेर), हरिकिशन जोशी (भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष, छत्तरगढ), उमराव खां (पूर्व सरपंच, खारवाली), गिरधारी धत्तरवाल (सरपंच, तख्तपुरा), भोमराज गाट (अध्यक्ष, जाट महासभा शहर बीकानेर) समेत अनेक लोगों ने संवेदनाएं व्यक्त की।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular