







बीकानेर abhayindia.com कोरोना संक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान में सोमवार को प्रीकॉशन डोज लगाई गई।
इसमें पहले दिन हेल्थ केयर वर्कर्स श्रेणी में चिकित्सा अधिकारियों ने अपनी डोज ली। वहीं 60 प्लस आयु वर्ग के कोमोरबिडिटीज वालों में भी इसको लेकर उत्साह देखा गया।
हेल्थ केयर वर्कर्स श्रेणी में पहले दिन उपनिदेशक डॉ.राहुल हर्ष, संयुक्त निदेशक डॉ देवेंद्र चौधरी, डॉ.नवल गुप्ता सहित पीबीएम के वरिष्ठ चिकित्सकों ने जिरियाट्रिक सेंटर पर प्रीकॉशन डोज लगवाई।
इनको मिलेगी डोज…
यह डोज उन्हीं लाभार्थियों को मिलेगी जिनके दूसरी डोज लगे कम से कम 9 माह या 39 सप्ताह या 273 दिन हो चुके हैं और गत 3 माह में उन्हें कोरोना संक्रमण नहीं हुआ है। इस बूस्टर डोज के लिए सभी केंद्रों पर ऑन स्पॉट बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
सोमवार को एक साथ 337 सत्रों में कोविड टीकाकरण किया गया। इसमें 15 प्लस आयु वर्ग के लिए कोवैक्सीन की पहली और शेष सभी आयु वर्ग को पहली व दूसरी डोज दी गई।



