बीकानेर Abhayindia.com कोरोना का ग्राफ जिले में लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को आई रिपोर्ट में पीबीएम अधीक्षक डॉ.परमिन्द्र सिरोही सहित चार नए मरीज सामने आए हैं।
डॉ.बीएल मीणा के अनुसार 372 सेम्पल हुए थे, इसमें से चार नए मरीज सामने आए हैं। वहीं जो पहले से पॉजिटिव मरीज है और घर पर उपचाराधीन है, उनके घरों पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और जानकारी ली। साथ ही पूरी सावधानियां बरतने के लिए कहा। घर पर उनकी फिर से जांच की जा रही है। लोगों को दो गज की दूरी, मास्क पहनने के लिए भी जागरुक किया गया।
कोरोना दैनिक रिपोर्ट…
कुल सेम्पल- 372
पॉजिटिव- 04
रीकवर- 04
कुल एक्टिव केस- 49
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 02
होम क्वारेन्टइन- 47
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
माइक्रो कंटेनमेंट-८