Tuesday, May 13, 2025
Hometrendingबीकानेर : खेल का पहला सिद्धांत अनुशासन : डॉ.कल्ला...

बीकानेर : खेल का पहला सिद्धांत अनुशासन : डॉ.कल्ला…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

मुरलीधर पुरोहित स्मृति खेलकूद प्रतियोगिता

बीकानेरAbhayindia.com मुरलीधर पुरोहित स्मृति संस्थान की ओर से पुष्करणा स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कराई जा रही है। इसमें रविवार को इंडौर स्टेडियम में जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू हुई। इस मौके पर अतिथि के रूप में शामिल हुए शिक्षा मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला ने कहा कि बीकानेर खेलों की नगरी है।

यहां के अनेक खिलाडयि़ों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्र्रीय स्तर पर बीकानेर का नाम रोशन किया है। खेल आयोजक खिलाडयि़ों को तराशने की इस परंपरा को आगे बढ़ाएं और ओलंपिक जैसे मुकाबलों के लिए खिलाडयि़ों को तैयार करें। उन्होंने कहा कि अनुशासन खेल का प्रथम सिद्धांत है, इसके जरिए ही सफलता के आयाम पर पहुंचा जा सकता है।

इस दौरान डॉ. आशीष जोशी, डॉ. जितेंद्र आचार्य, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव नारायण दास पुरोहित बतौर अतिथि मौजूद रहे। संस्था के आयोजन सचिव घनश्याम रंगा ने बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता 12 जनवरी तक आयोजित होगी। कार्यक्रम के दौरान शिवकुमार व्यास, घनश्याम पुरोहित, अमित रंगा, गोविंद पुरोहित, बालमुकुंद,गणेश सहित विभिन्न खिलाड़ी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

फुटबॉल प्रतियोगिता में यह टीमें रही विजेता…

खेलकूद प्रतियोगिता में रविवार को फुटबॉल के मुकाबले भी हुए। उदय मास्टर क्लब के कोच नारायण बिस्सा के अनुसार फुटबॉल मैच के नैनिताल एफसी, एमयूएफसी, एमएसआर, विक्ट्री क्लब, बीएफसी, एमएमआईएस टीमों ने अपने मैच जीतकर अगले राउण्ड में प्रेवश किया।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular